कार्रवाई. शहरी क्षेत्र में 70 फीसदी से कम राशन बांटने वाले 157 पीडीएस डीलरों को शो-कॉज
शो-कॉज में चेतावनी दिया है कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ऐसे पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रद्द होगा लाइसेंस, डीसी ने बचा हुआ राशन को कार्डधारियों में तुरंत बांटने का दिया आदेश
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुरशहरी क्षेत्र में 70 फीसदी से कम राशन बांटने वाले 157 पीडीएस डीलरों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. यह नोटिस विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दिया, इसमें तीन दिनों के अंदर कम कार्डधारियों को राशन बांटने का लिखित कारण के संबंध में स्पष्ट जवाब देने का आदेश दिया. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ऐसे पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर अनुभाजन(शहरी) क्षेत्र में कम राशन वितरण का खुलासा बुधवार को हुए डीसी अनन्य मित्तल की समीक्षात्मक बैठक में हुआ. डीसी ने ऐसे सुस्त व लापरवाह पीडीएस डीलर को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम ने गुरुवार को 70 फीसदी से कम कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करने वाले पीडीएस डीलर को चिह्नित करते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया, इसमें गोलमुरी सह जुगसलाई में 54 , जेएनएसी में 35, जुगसलाई में 21,मानगो नगर निगम 46 पीडीएस डीलर शामिल है.
वर्जन—–
शहरी क्षेत्र में 70 फीसदी से कम राशि वितरण करने वाले पीडीएस डीलर को शो-कॉज नोटिस दिया गया है, शो-कॉज में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लापरवाह पीडीएस डीलर के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.– महेंद्र कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम.जमशेदपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है