13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद सरकारी चना दाल का होगा वितरणमई माह का सरकारी चना दाल का मिला आवंटन, कार्डधारियों को मुफ्त में मिलेगा एक किलो दाल

दाल खाने योग्य है या नहीं नमूना रांची प्रयोगशाला भेजा गया. खाने योग्य है की रिपोर्ट आने पर पीडीएस डीलरों के माध्यम से अंगूठा लगाकर मिलेगा

दाल खाने योग्य है या नहीं नमूना रांची प्रयोगशाला भेजा गया

ओके रिपोर्ट आने पर पीडीएस डीलरों के माध्यम से बांटा जायेगा

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:

गत मई माह 2024 कोटे का सरकारी चना दाल पूर्वी सिंहभूम के राज्य खाद्य निगम के गोदाम में अब पहुंचा है. सभी श्रेणी (केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाये गये पीएच श्रेणी के राशन कार्ड, अंत्योदय और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये गये ग्रीन राशन) कार्डधारियों को प्रति कार्ड पर एक किलो चना दाल मुफ्त दिया जायेगा. इसके लिए कार्डधारियों को पीडीएस डीलर के यहां अंगूठा लगाकर नियमानुसार जल्द मिलेगा. इधर, जिला आपूर्ति कार्यालय से जिले में पहुंचे हुए सरकारी चना दाल का नमूना रांची प्रयोगशाला भेजा गया है. उक्त चना दाल खाने योग्य है, इसकी ओके रिपोर्ट आने के बाद ही पीडीएस डीलरों के माध्यम से राशन कार्डधारियों के बीच दाल बांटा जायेगा.

कोल्हान में कहां कितने राशन कार्डधारियों को मिलेगा चना दाल

जिला -पीएचएच -अंत्योदय -ग्रीनपूर्वी सिंहभूम -3,90,756-55,830 -31,060

पश्चिम सिंहभूम -2,27,791-95,292 -23,522

सरायकेला खरसावां-1,95,090-33,686 -15,163वर्जन

गत मई माह के दाल का आवंटन आ गया है. फिलहाल दाल का नमूना जांच के लिए राज्य मुख्यालय के प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें