12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मानगो में जमीन कारोबारी और टाइगर जवान की हत्या, तीन पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोली बरामद

Jamshedpur Crime News|दो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे और उसपर फायरिंग कर दी. गोली सज्जाद के सीने में लगी. घायल अवस्था में वह पैदल भागने लगा. इसके बाद बाइक सवार बदमाश ने पीछा कर उसके पीठ पर गोली मारी.

Jamshedpur Crime News|पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 में शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने जमीन कारोबारी व शातिर बदमाश मो सज्जाद उर्फ टांडा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. भागने के क्रम में टाइगर मोबाइल के दो जवानों ने तीनों हमलावर को पकड़ लिया. लेकिन, इसी बीच एक बदमाश ने टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दो बदमाश पैदल फरार हो गये, जबकि उनके साथी को दूसरे टाइगर जवान निर्मल टुडू ने पकड़ लिया. इस दौरान भीड़ जुट गयी और लोगों ने भी बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटायी की. वारदात के बाद टाइगर मोबाइल जवान और मो सज्जाद को टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने मो सज्जाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि इलाज के दौरान टाइगर जवान रामदेव महतो की भी मौत हो गयी. मो सज्जाद को पीठ और सीने के पास एक-एक गोली लगी, जबकि टाइगर जवान रामदेव महतो को सीने के पास एक गोली लगी. दोनों का शव टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. शनिवार को पोस्टमार्टम होगा. जवान रामदेव महतो पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के रहने वाले थे. रामदेव महतो को एक बेटा है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एएसपी सुमित अग्रवाल समेत बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार टीएमएच पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन व साथी से घटना के बाबत पूछताछ की.

बाइक से आये तीन युवकों ने मारी मो सज्जाद को गोली

मिली जानकारी के अनुसार, मो सज्जाद रोड नंबर 16 के पास सुबह 11:30 बजे के करीब बैठा था. अचानक दो बाइक पर सवार पांच युवक पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी. गोली सज्जाद के सीने में लगी. घायल अवस्था में वह पैदल भागने लगा. इसके बाद बाइक सवार बदमाश ने पीछा कर उसकी पीठ पर गोली मारी. इसी बीच, टाइगर जवान रामदेव महतो और निर्मल टुडू ने तीन युवकों को पकड़ लिया. रामदेव महतो ने दो बदमाशों को एक साथ पकड़ लिया, जबकि निर्मल टुडू ने एक बदमाश को पकड़ा. इसी बीच, एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर टाइगर जवान रामदेव महतो को गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गये. इसके बाद दोनों बदमाश पैदल ही फरार हो गये. एक बदमाश को निर्मल टुडू पकड़े रखा. सूचना मिलने पर मानगो (जमशेदपुर) और आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची. पकड़ाये युवक के पास एक बैग भी था. पुलिस ने उसके बैग से तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोली बरामद की है.

Also Read: जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद पहले तल्ले से हत्या केस के आरोपी विश्वनाथ सोरेन ने लगायी छलांग, मौत

हत्या में गणेश सिंह गिरोह पर शक

मो सज्जाद की हत्या में गणेश सिंह गिरोह की संलिप्तता का शक घरवाले व परिजन जता रहे हैं. मृतक के भाई मो शहनवाज उर्फ डाबर के अनुसार चार माह पूर्व गणेश सिंह गिरोह के युवकों ने भाई पर गोली चलायी थी. भाई की हत्या में उसकी संलिप्तता हो सकती है.

Also Read: जमशेदपुर में अमरनाथ सिंह गिरोह के रंजीत की गोली मारकर हत्या, 20 सितंबर को जेल से निकला था बाहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें