टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल) में आइटीआइ और डिप्लोमा होल्डर के लिए बहाली निकली है. चयनित लोगों को कंपनी के पे रोल में कलिंगनगर प्लांट में तैनात किया जायेगा. टीएसडीपीएल में ठेका कर्मचारी के तौर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. अपेक्षित न्यूनतम योग्यता और अनुभव वाले नये ग्रेड में बहाल किये जायेंगे. शून्य आधारित डीए प्रणाली और लागू शर्तों के अनुसार चिकित्सा और अन्य भत्ते मिलेंगे.
30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2023 तक https://tsdpl.azurewebsites.net/ से आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय दस्तावेज के तौर पर आवासीय प्रमाण पत्र, स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकरण, गेट पास की प्रतिलिपि (टीएसडीपीएल में तैनात ठेका कर्मचारियों के लिए), आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, मैट्रिक प्रमाण पत्र) अपलोड करना होगा. अधूरे फॉर्म और मानदंड पूरा न करने वाले फॉर्म खारिज कर दिये जायेंगे.
आवेदक का चयन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा एजेंसी के माध्यम से आयोजित की जायेगी.उसके उपरांत साक्षात्कार होगा. लिखित परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर पास करने वाले आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को चिकित्सा जांच से गुजरना होगा. टीएसडीपीएल से अधिकृत मेडिकल संस्थानों से चिकित्सकीय जांच में चयनित होने के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा. आवेदक को टाटा आचार संहिता का सख्ती से पालन करना होगा. कंपनी ने आवेदकों को अपनी मूल या फोटो कॉपी साझा नहीं करने की सलाह दी है.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
-
टीएसडीपीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारी : डिप्लोमा या आईटीआई या गैर-आईटीआई
-
टीएसडीपीएल कर्मचारी वार्ड : डिप्लोमा या आईटीआई या एआईटीटी पास
-
अन्य उम्मीदवार – डिप्लोमा या आईटीआई या एआईटीटी पास
आयु
-
टीएसडीपीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारी – कोई आयु सीमा नहीं
-
टीएसडीपीएल कर्मचारी वार्ड – 30 वर्ष से अधिक नहीं
-
अन्य उम्मीदवार – 28 वर्ष से अधिक नहीं
Also Read: World Milk Day 2023 : जमशेदपुर में 5 लाख लीटर दूध की जरूरत, आपूर्ति मात्र साढ़े तीन लाख लीटर