जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के टॉप थ्री को फिर जिम्मेदारी सौंपने का संकल्प
पिकनिक के बाद यूनियन का चुनावी माहौल गर्म हो गया है. इधर, विपक्ष की ओर से भी टॉप थ्री ( अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट) पद के लिए रायशुमारी शुरू हो गयी है.
टाटा वर्कर्स यूनियन के वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह में बुधवार को जुटे कमेटी मेंबरों ने अगली बार भी यूनियन की जिम्मेदारी वर्तमान यूनियन के टॉप थ्री नेताओं ( संजीव चौधरी टुन्नू, सतीश सिंह और शैलेश सिंह) को सौंपने का संकल्प लिया. मरीन ड्राइव स्थित दलमा व्यू प्वाइंट में जुटे कमेटी मेंबरों ने जहां दिन भर खेलकूद के साथ प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया. वनभोज के दौरान मौजूद यूनियन के कमेटी मेंबरों ने आगामी चुनाव मिलकर लड़ने और पूरी टीम को मजबूत करते हुए टॉप थ्री को ही नेतृत्व सौंपने की बात दोहरायी. हालांकि यूनियन के विपक्षी नेता ऐसे किसी निर्णय होने की बात से इनकार कर रहे हैं.
गर्म हुआ यूनियन का चुनावी माहौल
पिकनिक के बाद यूनियन का चुनावी माहौल गर्म हो गया है. इधर, विपक्ष की ओर से भी टॉप थ्री ( अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट) पद के लिए रायशुमारी शुरू हो गयी है. पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, आरसी झा इसके मुख्य दावेदार माने जा रहे हैं. पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी के खिलाफ अरविंद पांडेय चुनाव लड़े थे. इस बार भी वे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा तीसरे एकल पद पर टाटा वर्कर्स यूनियन के सुपरवाइजरी यूनिट के पदाधिकारी रह चुके आरसी झा ने भी अपनी दावेदारी ठोंक दी है. कोक प्लांट से कमेटी मेंबर आरसी झा वर्ष 1997 से आज तक टाटा वर्कर्स यूनियन के विभिन्न पदों पर रहे.
Also Read: जमशेदपुर : कपाली के युवक ने डाला पोस्ट, बहुत जल्द इंशाअल्लाह! दूसरा पुलवामा भी होगा, गिरफ्तार