11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश पर 40 हजार का इनाम, मनीष पर लगा सीसीए

अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश सिंह उर्फ छोटू पर सरकार ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हरीश सिंह पर 15 लाख रुपये इनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह, कार और आपदा विभाग को भेजा था.

अखिलेश सिंह गिरोह के शूटर हरीश सिंह उर्फ छोटू पर सरकार ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. हरीश सिंह पर 15 लाख रुपये इनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने गृह, कार और आपदा विभाग को भेजा था. हालांकि विभाग ने 40 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है. हरीश सिंह पर एक दर्जन हत्या, रंगदारी और फायरिंग के केस दर्ज हैं. झामुमो नेता व कारोबारी उपेन्द्र सिंह की हत्या के मामले में हरीश सिंह फरार है. उसके खिलाफ वारंट निर्गत है. टिंकू साव की हत्या के आरोपी मनीष सिंह पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाया गया है. मनीष सिंह घाघीडीह जेल में बंद है. मनीष सिंह पर हत्या और फायरिंग का केस दर्ज है. दोनों शातिर बदमाश हैं. शहर में सीरियल क्राइम कर दहशत फैलाने वाले सिपाही अंजन शुक्ला, परमजीत सिंह गिरोह के कार्तिक मुंडा, पूरन चौधरी समेत आठ अपराधियों पर इनाम के लिए पुलिस ने मुख्यालय को पत्र भेजा है. इस पर निर्णय होना बाकी है.

शहर के 20 अपराधिक गिरोहों पर पुलिस की नजर

पुलिस शहर के 20 संगठित अपराधिक गिरोह के लोगों पर नजर रख रही है. इसमें अखिलेश सिंह (दुमका जेल में बंद), अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य (मानगो), अनुप चक्रवर्ती , नीरज दूबे (बागबेड़ा), भानु मांझी (कदमा), दुबराज नाग (गदरा,परसुडीह), गणेश सिंह (मानगो), कन्हैया सिंह (बागबेड़ा), कुंदन सिंह, माशुक मनीष (मानगो), मोहित सिंह (कदमा), पूरन चौधरी (गोलमुरी), राहुल सिंह (सिदगोड़ा), रवि दास (सोनारी), सलमान खान (भालुबासा),विकास तिवारी (मानगो), विकास सिंह उर्फ हेते (सोनारी), उमेश पांडेय, वसीम अंसारी (मानगो) और रंजीत-संजीत साव (बागबेड़ा) गिरोह शामिल हैं. अखिलेश सिंह गिरोह के 11, अमरनाथ सिंह गिरोह के 6, अनूप चक्रवर्ती गिरोह के 5 ,भानू मांझी गिरोह के 5, दुबराज नाग गिरोह के 3,गणेश सिंह गिरोह के 15, कन्हैया सिंह गिरोह के 4, कुंदन सिंह गिरोह के 2, माशूक मनीष गिरोह के 5, मोहित सिंह गिरोह के 6. नीरज दुबे गिरोह के 2, पूरन चौधरी गिरोह के 3, राहुल सिंह गिरोह के 3, रंजीत साव गिरोह के 3, रवि दास गिरोह के 7 और सलमान खान गिरोह के तीन सदस्यों पर पुलिस की नजर है.

हरीश सिंह के खिलाफ विभाग ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. उसकी जानकारी देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. उस पर कई केस दर्ज है. संगठित अपराधिक गिरोहों पर पुलिस नजर रख रही है.

किशोर कौशल, एसएसपी.

राज्य भर के अपराधियों के लिए इनाम घोषित करने का था प्रस्ताव

पुलिस मुख्यालय ने राज्य में सक्रिय गिरोहों की लिस्ट तैयार की है. इसके बाद इनाम की घोषणा के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था. इसके तहत धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली उर्फ छोटे पर 30 लाख रुपये, उसी के गिरोह के गोपी खान उर्फ जियाउर पर 20 लाख रुपये, डब्ल्यू सिंह उर्फ गौतम सिंह पर 20 लाख रुपये, पांडेय गिरोह के विकास साव पर 10 लाख रुपये, उसी गिरोह के गोविंद राय पर 10 लाख रुपये, बबलू ठाकुर उर्फ भरन नारायण ठाकुर पर 10 लाख रुपये और हरीश सिंह उर्फ छोटू पर 15 लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव दिया गया था. हरीश सिंह पर 16, प्रिंस खान पर 50 , गोपी खान पर 23, डब्ल्यू सिंह पर 40, विकास साव पर 6 ,गोविंद राय पर 5 केस, बबलू ठाकुर पर 8 केस दर्ज हैं.

Also Read: जमशेदपुर : काशीडीह में बर्गर विक्रेता से भिड़े युवक, विवाद में चले ईंट-पत्थर, पांच लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें