Jamshedpur horse show : हॉर्स शो में शहर के युवा घुड़सवारों ने दिखाए हैरतंगेज कारनामे

jamshedpur sports news hore riding: जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल में शनिवार को वार्षिक हॉर्स शो का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:13 AM
an image

जमशेदपुर. सोनारी स्थित जमशेदपुर हॉर्स राइडिंग स्कूल में शनिवार को टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से तीसरी वार्षिक हॉर्स शो का आयोजन किया गया. इसमें कुल 58 युवा घुड़सवारों ने 11 अलग-अलग घोड़ों की सवारी करते हुए हैरतंगेज कारनामे दिखाये. इस बहुचर्चित शो में छह अलग-अलग इवेंट का आयोजन हुआ. इसमें शो जंपिंग, ट्रिपल वार, हैक्स, पोल बेंडिंग, बॉल एंड बकेट, स्ट्राइक एंड बॉल जैसे दिलचस्प व रोमांचक इवेंट शामिल है. लोगों ने सबसे अधिक शो जंपिंग का आनंद लिया. जेसीएपीसीपीएल व जामीपॉल के सहयोग से आयोजित इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मौजूद थे. तन्मय, बी चैतन्य व पी प्रत्युषा ने जीते गोल्ड टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से सोनारी स्थित तीसरी वार्षिक हॉर्स राइडिंग शो के दौरान छह अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन हुआ. इन छह स्पर्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल चौधरी ने बारी-बारी से पुरस्कृत किया. पोल बेंडिंग के 8-9 आयु वर्ग में तन्मय सिंह ने स्वर्ण, तनिषा महापात्रा ने रजत व लिवांश तनेजा ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 10 वर्ष आयु वर्ग में बी चैतन्य ने स्वर्ण व ए प्रसाद ने रजत पदक जीता. 12 वर्ष आयु वर्ग में पी प्रत्युषा ने स्वर्ण, ओमिशा ने सिल्वर व ताहिरा परवेज ने कांस्य पदक हासिल किया. 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग में राजगीर व मुस्कान ने पोल बेंडिंग इवेंट में संयुक्त रूप से स्वर्ण पदक हासिल किया. 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के हैक्स इवेंट में राजगीर सिंह ने स्वर्ण, विवेक कुमार ने रजत व खुशी जैन ने कांस्य पदक हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version