जमशेदपुर: ISWPK के DGM की पत्नी से सोने की चेन और हजारों रुपये लूटकर अपराधी फरार, विरोध करने पर चलायी गोली

जमशेदपुर में अपराधियों ने ISWPK के DGM की पत्नी से सोने की चेन और हजारों रुपये लूटकर फरार हो गये. जब महिला ने इसका विरोध किया तो वे हवाई फायरिंग की.

By Sameer Oraon | July 2, 2024 5:36 PM
an image

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत नीलडीह मेन रोड स्थित आईएसडब्ल्यूपीके डीजीएम मुकेश कुमार सिंह के घर में घुस कर मुकेश की पत्नी से हथियारबंद अपराधियों ने 10 हजार रुपये और सोने की चेन छीन फरार हो गये. जब महिला ने उन लोगों का विरोध किया तो अपराधियो ने हवाई फायरिंग कर वहां से चलते बने. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार सिंह की पत्नी और बेटे किसी काम से बाहर गए थे.

बंदूक के बल पर मांगे रुपये

जानकारी के अनुसार रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच आईएसडब्ल्यूपीके के डीजीएम मुकेश कुमार सिंह की पत्नी और बेटे जैसे ही घर के अंदर घुसे. उनके पीछे पीछे तीन-चार की संख्या में अपराधी भी घर में प्रवेश कर गए. इसके बाद अपराधियों ने बंदूक के बल पर उसकी पत्नी से 10 हजार रुपये की मांग की. उनके हाथों में बंदूर देखकर उसकी पत्नी डर गयी और अपराधियों को रुपये दे दी. उस वक्त उनकी नजर महिला के चेन पर पड़ी तो उसे भी देने को कहा. जिसका उन्होंने विरोध किया.

Also Read: जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र के 55 पंचायतों के मुखिया व पंसस आज डीसी से मिलेंगे

अपराधियों ने की हवाई फायरिंग

इसके बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर टेल्को के थाना प्रभारी शैलेंद्र दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. फिलहाल सभी अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand: जमशेदपुर में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Exit mobile version