Jamshedpur News : वाहन जांच के दौरान 48 घंटे में 7.28 लाख रुपये जब्त, 1.10 लाख विमुक्त

Jamshedpur News : स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:01 AM
an image

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका में वाहनों की चेकिंग तेज

Jamshedpur News :

स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अंतर राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका पर सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में पोटका से बुधवार को 1,42,600 रुपये और गुरुवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालुडीह थाना के केशरपुर पिकेट के समीप चेकनाका से एक पिकअप गाड़ी से 2,39,600 रुपये एवं दूसरी पिकअप गाड़ी से 2,36,500 रुपये (4,76,100) जब्त किये गये. एक अन्य वाहन से 1.10 रुपये बरामद हुए, जिसे दंडाधिकारी द्वारा सत्यापन के पश्चात विमुक्त कर दिया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा दो-पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहन आदि सभी की सघनता से जांच के निर्देश दिये गये हैं. जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार की वस्तु का अवैध परिवहन नहीं होने पाये, जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके लेकर 24 घंटा चेकनाका को सक्रिय कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version