24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना के पास आरटीआई कार्यकर्ता पर चली गोली, पैदल ही भागा बदमाश

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना के पास आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास पर एक बदमाश ने फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद हमलावर पैदल ही भाग गया. घटना बिरसानगर जोन नंबर 4 के रोड नंबर पांच की है.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना के पास आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास पर एक बदमाश ने फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी. गोली चलाने के बाद हमलावर पैदल ही भाग गया. घटना बिरसानगर जोन नंबर 4 के रोड नंबर पांच की है. शंभू दास का घर बिरसानगर जोन नंबर 4 रोड नंबर पांच में थाना के पीछे की चीहरदिवारी के बगल में ही है.

क्या है घटनाक्रम

शंभू दास अपने साथी के साथ स्कूटी से बिरसानगर बाजार जा रहे थे. हमलावर पूर्व से घात लगाये बैठा था. शंभू दास के घर से निकलने ही उसने फायरिंग कर दी. घटना सुबह करीब पौने दस बजे की है. हादसा के बाद शंभू दास के घरवाले समेत साथी व परिजन उनके घर के पास पहुंचे. सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बताया कि घर के पास सड़क पर मंगल सिंह सुबह से उधर- उधर भटक रहा था. मैने नजर अंदाज किया. घर से स्कूटी से बिरसा नगर बाजार जा रहे था. घर से निकलने पर मैने मंगल सिंह को टोका भी कि वह यहां क्या कर रहा है. लेकिन उसने जबाव नहीं दिया. जिसके बाद अचानक कमर से देशी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी.

पैदल ही भागा अपराधी

आरटीआई कार्यकर्ता शंभू दास ने बताया कि गोली चलने पर स्कूटी के पीछे बैठा साथी कूद कर भाग गया. मैंने भी स्कूटी तेज कर दिया. गोली चलाने के बाद मंगल सिंह पैदल ही मेरे घर से नीचे की ओर भागा. उन्होंने बताया कि पूर्व में मंगल सिंह बस्ती में ही रहता था. लेकिन वर्तमान में संभवत: 10 नंबर बस्ती में रहता है. पूर्व में मंगल सिंह सापुर जी पालन जी पर फायरिंग मामले में जेल जा चुका है. मंगल सिंह ने किसके ईशारे पर फायरिंग की है. पुलिस इसका पता लगाये. मंगल सिंह से पूर्व में कभी विवाद नहीं हुआ था.इधर, घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.घटनास्थल के पास कोई खोखा नहीं मिला है. आस-पास के लोगों ने भी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें