Jamshedpur News : साधु बोदरा मौत मामला : पत्नी ने चार दोस्तों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
सिदगोड़ा के बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी साधु बोदरा की मौत के मामले में शव मिलने के चार दिन बाद मृतक की पत्नी चिंता हेंब्रम ने सिदगोड़ा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
30 दिसंबर की रात से गायब था साधु, 4 जनवरी को नदी में मिला था शव
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा के बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी साधु बोदरा की मौत के मामले में शव मिलने के चार दिन बाद मृतक की पत्नी चिंता हेंब्रम ने सिदगोड़ा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पत्नी चिंता हेंब्रम ने पति के साथी अभिषेक पूर्ति, सम्राट तीयू, राजकिशोर महतो और आकाश हांसदा पर हत्या का आरोप लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.मालूम हो कि साधु 30 दिसंबर की रात से गायब था. 31 दिसंबर की सुबह घरवालों को उसकी स्कूटी, चाबी और चप्पल सुवर्णरेखा नदी के किनारे से लावारिश हालत में मिली थी. घरवालों ने साधु के गुम होने का सन्हा सिदगोड़ा थाना में दर्ज कराया था. मृतक बालू गाड़ी में काम करता था. चार दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने साधु के शव को नदी किनारे देखा. नदी किनारे बालू में खून के निशान भी मिले थे.चिंता हेंब्रम के अनुसार 30 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे साधु परसुडीह के जसकनडीह स्थित ससुराल गया था. उसकी पत्नी वहीं रहती है. वहां से रात 10.44 बजे लौट गया. उसके बाद वह घर नहीं आया था. ससुराल जाने से पहले वह बस्ती के सम्राट, टैंग और अभिषेक पूर्ति उर्फ दूध के साथ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है