जमशेदपुर : खाकी वर्दी पर बड़ा दाग, जुआ अड्डे से मिले 8 लाख, छह दारोगा 6.59 लाख पचा गये
साकची थाना पुलिस की खाकी वर्दी पर बड़ा दाग लगा है. आरोप है कि थाने में पदस्थापित छह एसआइ रैंक (दारोगा) के पुलिस अधिकारियों ने जुआ अड्डे पर छापेमारी के दौरान मिले करीब 6.59 लाख रुपये आपस में बांट लिये. मामले में महज 1.41 लाख रुपये बरामदगी दिखायी.
जमशेदपुर, श्याम झा. साकची थाना पुलिस की खाकी वर्दी पर बड़ा दाग लगा है. आरोप है कि थाने में पदस्थापित छह एसआइ रैंक (दारोगा) के पुलिस अधिकारियों ने जुआ अड्डे पर छापेमारी के दौरान मिले करीब 6.59 लाख रुपये आपस में बांट लिये. मामले में महज 1.41 लाख रुपये बरामदगी दिखायी. छापेमारी में आठ लाख रुपये बरामद हुआ था. छापामारी में सात लोग शामिल थे. सूत्र दावा कर रहे हैं कि रकम में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज एक एसआइ ने पूरे मामले की शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) से कर दी. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी को जांच के आदेश दिये हैं. मामला 10 जून का है. पुलिस की टीम ने देर रात साकची राजीव चौक में चल रहे एक जुआ अड्डे में छापामारी की थी. इस मामले में 18 युवकों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सभी आरोपियों को एक कमरे में बंद कर दिया. बारी-बारी से आरोपियों की जेब की तलाशी ली गयी. इनसे बरामद हुए रुपये निकाल लिए गये. आरोप है कि इस दौरान करीब आठ लाख रुपये मिले थे. कुछ लोग यह रकम 20 लाख तक होने का अनुमान लगा रहे हैं.
एक ही आरोपी के पास से मिले थे करीब 1.50 लाख
छापामारी में ट्रांसपोर्टर सहित कई कारोबारी और संपन्न परिवारों के युवक पकड़े गये थे. इस दौरान केवल एक ही व्यक्ति की जेब से डेढ़ लाख रुपये बरामद हुए थे. 17 अन्य लोगों के पास से बरामद रकम कहीं अधिक थी. आरोप है कि एफआइआर में रुपये की सही जानकारी नहीं दी गयी. पुलिस टीम ने जुआ अड्डे के पास से एक कार, एक बुलेट और एक स्कूटी भी जब्त की थी. भारी दबाव के बावजूद आरोपियों को गत 11 जून की देर शाम कोर्ट में पेश किया गया. इसमें 16 युवकों को कोर्ट से जमानत मिल गयी. दो युवकों को जेल भेज दिया गया.
साकची के जुआ अड्डे पर की गयी छापेमारी में सात से आठ लाख रुपये मिलने की सूचना है. शिकायत मिली है कि कार्रवाई में शामिल रहे पदाधिकारियों ने अपेक्षाकृत बहुत कम राशि प्राप्त होने की जानकारी दी. इस मामले में जांच का जिम्मा सिटी एसपी को दिया गया है. जांच रिपोर्ट में अगर शिकायत सही साबित होती है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
-प्रभात कुमार, एसएसपी, जमशेदपुर
छापामारी टीम में ये थे शामिल
एसआइ दीपक कुमार मौर्य, कामता कुमार, राजा दिलावर, योगेश कुमार यादव, जितेन्द्र राम, बाल कृष्ण और अमन कुमार.