Jamshedpur News :
टाटा स्टील के नये चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर संजीव कुमार घोष को बनाया गया है. फाइनांस व एकाउंट विभाग में किये गये बदलाव के तहत यह पदस्थापन किया गया है. संजीव कुमार घोष टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहित एनआइएनएल कंपनी में पदस्थापित थे. उनको वहां से वापसी कराकर चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर बनाया गया है. चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर के अधीन चीफ फाइनांस इएंडपी कैपिटल प्लानिंग सुमित शुभदर्शन, चीफ रेवेन्यू एकाउंट व इंप्लाइज बेनीफिट अवनीश अरुण, चीफ मार्केटिंग फाइनांस रोहिणी घोष, हेड ट्रांसफर प्राइसिंग एंड आरपीटी विकास कुमार भालोटिया काम करेंगे. इसके अलावा टीएसबीडीसीएल के पदाधिकारी सुदीप मिश्रा को भी चीफ फाइनांसियल कंट्रोलर को रिपोर्ट करने को कहा गया है. एनआइएनएल से संजीव कुमार घोष की टाटा स्टील में वापसी के बाद एनआइएनएल प्लांट का चीफ फाइनांसियल ऑफिसर (सीएफओ) मनोज कुमार गुप्ता को बनाया गया है, जो अभी चीफ बिजनेस फाइनांस व एकाउंट थे. यह सारे बदलाव टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन के हस्ताक्षर से हुए हैं. इसके तहत कंपनी के चीफ कैपिटल प्लानिंग आइएल-2 अभिषेक सिन्हा को चीफ बिजनेस फाइनांस मेरामंडली बनाया गया है. आइएल-2 स्तर के अधिकारी सुमित शुभदर्शन को चीफ फाइनांस व एकाउंट इंजीनियरिंग व प्रोजेक्ट के पदनाम को बदल दिया गया है. अब उनको चीफ फाइनांस इएंडपी एंड कैपिटल प्लानिंग के तौर पर जाना जायेगा. हेड कैपिटल प्लानिंग के पद पर अवनी भूषण प्रसाद को पदस्थापित किया गया है. कंपनी कारपोरेट एलायंस और एक्विजिशन चीफ फाइनांसियल स्ट्रैटेजी राघव सुद को चीफ कारपोरेट रिपोर्टिंग व स्ट्रैटेजिक फाइनांस बनाया गया है. उनके अधीन चीफ कारपोरेट रिपोर्टिंग राजीव कुमार वर्मा और हेड इएसजी स्ट्रैटेजी व रिपोर्टिंग पूजा गुप्ता को लाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है