Jamshedpur News : कुनाबेड़ा में संताली परसी माहा मनाया गया
Jamshedpur News : छोटा कुनाबेड़ा गांव में संताली परसी माहा मनाया गया. आदिवासी संताल समाज के लोगों ने ओलगुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.
Jamshedpur News :
छोटा कुनाबेड़ा गांव में संताली परसी माहा मनाया गया. आदिवासी संताल समाज के लोगों ने ओलगुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. ओल इतुन आसड़ा के बच्चों ने काव्य पाठ किया. इस दौरान बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले रेस व पारंपरिक गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुनाबेड़ा गांव के माझी बाबा रामराय मार्डी, धनु मार्डी, होपना हांसदा, जीतराई हांसदा, धनु हांसदा, सुराई सोरेन, विशु मार्डी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है