Jamshedpur News : संताली राइटर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 21 को, इन्हें किया जायेगा सम्मानित

Jamshedpur News : संताली राइटर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 21 दिसंबर को होगा. इस वर्ष वार्षिक सम्मेलन का आयोजन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तेतीखोला में होगा. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:57 PM

Jamshedpur News :

संताली राइटर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 21 दिसंबर को होगा. इस वर्ष वार्षिक सम्मेलन का आयोजन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर तेतीखोला में होगा. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. संताली राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर हांसदा ने बताया कि मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वीसी डाॅ विनय कुमार सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी दुर्गापुर के इतिहास विभाग के एचओडी डाॅ प्रदीप कुमार दास, विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, मेयर अनिंदिता मुखोपध्याय, पंचायत समिति सधीन घोष शिरकत करेंगे. इस दौरान वार्षिक सम्मेलन के आयोजन स्थल पर पुस्तक प्रदर्शनी, जनजातीय वस्त्र व वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी सह सेल लगाया जायेगा.

इन्हें किया जायेगा सममानित

संताली साहित्य सम्मान- डॉ सुरीद कुमार भौमिक

माझी रामदास टुडू रास्का अवार्ड- असित सोरेन

पंडित रघुनाथ मुर्मू अवार्ड- रेणुका सोरेनकवि शारदा प्रसाद किस्कू अवार्ड- दशरथी हेंब्रम

डॉ. धीरेंद्र नाथ बास्के अवार्ड- परिमल हेंब्रम

साधु सामु मुर्मू अवार्ड- मलिंदा हांसदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version