Jamshedpur News : आंखों देखी… शव के ऊपर से गुजर रहे थे वाहन, युवक कह रहा था, भइया दीदी को साइड कर दीजिए…
Jamshedpur News : एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की आंखों देखी बतायी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-53-07-1024x683.jpeg)
Jamshedpur News : एक प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की आंखों देखी बतायी. उन्होंने ही पुलिस को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद टेल्को थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार… मैं रात को दफ्तर से घर लौट रहा था. रात 1:30 बजे जैसे ही जेम्को के पहले गोलचक्कर से थोड़ा आगे बढ़ा तो, देखा एक ट्रक रोड के रॉन्ग साइड में तेजी से चल रहा था. मैंने अपने बाइक स्लो कर ली. अचानक ट्रक ने रास्ता बदल लिया. ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. उसके नीचे से चिंगारी निकल रही थी. मैंने सोचा, शायद ट्रक में कुछ खराबी आ गयी होगी, इसलिए चिंगारी निकल रही है. थोड़ी दूर आगे बढ़ा, तो सड़क किनारे एक लड़का पड़ा था. वो हाथ देकर भइया रूको, भइया रूको कह रहा था. जहां घटना हुई, वहां अंधेरा था. मैंने तुरंत बाइक साइड में खड़ी की. मुझे पहले लगा दुर्घटना में सिर्फ वह घायल हुआ है. मैंने पूछा, कहां से हो, उसने बताया बारीगोड़ा जनता रोड. लड़के ने रोते हुए कहा, स्टेशन से आ रहे थे. ट्रेन छूट गयी थी. मेरी दीदी और पापा भी हैं. रोड के दूसरे साइड एक युवती का शव पड़ा था. मैंने आते-जाते वाहनों को मदद के लिए रोकने का प्रयास किया. लेकिन कोई वाहन रोक नहीं रहा था. बड़े वाहन शव के ऊपर से गुजर रहे थे. वह लड़का बिलखते हुए बोल रहा था, भइया मेरी दीदी को किनारे कर दो. लेकिन दुर्घटना के बाद मानो बड़े वाहन रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. रात में वे आवारा हो चुके थे. उनकी तेज रफ्तार के बावजूद मैंने कई वाहनों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कोई नहीं रूका. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. फिर सोचा पुलिस को बुलाऊं. मैं तुरंत बर्मामाइंस थाना चला गया. पुलिस का जवाब सुनकर मैं स्तब्ध रह गया. पुलिस मुझसे बोली, हम वहां नहीं जा सकते. यह इलाका हमारे थाना क्षेत्र में नहीं आता है. यह जेम्को टेल्को थाना क्षेत्र में आता है. उन्होंने टेल्को पुलिस का नंबर दिया. जिसके बाद मैंने टेल्को थाना की पुलिस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंचा. हालांकि तुरंत टेल्को थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी और रोड पर वाहनों के परिचालन को बंद कराया. लड़के ने रोते हुए कहा कि मेरे पापा नहीं दिख रहे हैं, प्लीज खोज दीजिए न भइया… रोड पर दीदी पड़ी हुई है, वाहन उसके ऊपर से पार हो रहे थे, दीदी को किनारे कर दीजिए. घटनास्थल पर पिता का शव और स्कूटी नहीं दिखा रही थी. दरअसल दुर्घटना के समय ट्रक के नीचे स्कूटी फंस गयी थी, चालक उसे घसीटता हुआ लेकर जा रहा था, जिससे ट्रक के नीचे से चिंगारी निकल रही थी. जिसके कारण पिता का शव घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर मिला. हालांकि टेल्को थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों शव और घायल लड़के अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है