मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के उत्पन्न विवाद पर धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं. जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें जमशेदपुर सीओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, धालभूम अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश व जुस्को के एक पदाधिकारी को जांच कमेटी में रखा गया है. इससे पूर्व झारखंड हाइकोर्ट से पारित आदेश के अनुपालन व सोनारी आदर्शनगर सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी सोसाइटी के मेंबरों व कुछ नॉन मेंबर द्वारा कई आरोप लगाते हुए एसडीओ से लिखित शिकायत की थी. उक्त शिकायत के आलोक में एसडीओ ने दोनों पक्षों को नोटिस देकर कार्यालय में बुलाया था. दोनों पक्ष से एक-एख कर बात करने के बाद एसडीओ श्रीमती सिंह ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश का अक्षरस: अनुपालन करने के बिंदू पर स्थिति स्पष्ट की. इस पर दोनों पक्ष सहमत हुए. साथ ही विवादों की जांच के लिए जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करने की जानकारी दोनों पक्षों को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है