मानगो डिमना के रॉयल हिल्स डांस बार में एसडीओ का छापा, 10 बार बालाएं व एक बाउंसर गिरफ्तार

SDO raids Royal Hills Dance Bar in Mango Dimna, 10 girls arrested, one bouncer arrested

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 12:46 AM

– स्थानीय छुटभैया नेता, बिचौलिये व दलाल स्थानीय पुलिस से सेटिंग-गेटिंग कर मानगो में बिना लाइसेंस के डांस बार में बार बालाओं को नचाया जा रहा था, युवा हुक्का प्रयोग कर नशा करते पाये गये

———————————

– एसडीओ, उनके बॉडीगार्ड व कर्मचारी एक प्राइवेट गाड़ी से बार में कस्टमर बन पहुंचे थे, किसी को शक नहीं हो, इसलिए खाना व ड्रिंग्स का ऑर्डर भी दिया, थोड़ी देर के बाद पुलिस फोर्स पहुंची, रैकेट का हुआ भंडाफोड़

– अवैध डांस बार परिसर से 400 बोतल विदेशी शराब, सैकड़ों बोतल बीयर व खाली बोतल मिले, 10 हुक्का जब्त, 10 बालाएं व बाउंसर गिरफ्तार, 10 कर्मी को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

धालभूम एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को मानगो डिमना स्थित रॉयल हिल्स डांस बार में औचक छापेमारी कर 10 बार बालाओं काे गिरफ्तार कर लिया. यहां बिना लाइसेंस से लड़कियों से डांस कराया जा रहा था. यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में डांस बार बालाओं को बिना लाइसेंस डांस बार में प्रशासन ने रंगेहाथ पकड़ा हो.

गुप्त सूचना के आधार पर धालभूम एसडीओ पारूल सिंह, उनके बॉडीगार्ड रितेश, कर्मचारी दलपति एक प्राइवेट गाड़ी से बार में कस्टमर बन रात करीब नौ बजे पहुंचे थे. एसडीओ व उसके साथ पहुंचे बॉडीगार्ड पर किसी को शक नहीं हुआ. सभी ने बेटर का बुलाकर खाने-ड्रिंग्स (बीयर) का ऑर्डर भी दिया. इसके बाद बार के अंदर आधे घंटे में सभी मामलों की परत खुल गयी. इसके तुरंत बाद एसडीओ ने मोबाइल से मैसेज डालते ही दूर खड़ी पुलिस फोर्स बार में पहुंची, तब डांस बार का रैकेट का भंडाफोड़ हुआ. एसडीओ ने अवैध डांस बार परिसर से 400 बोतल विदेशी शराब, सैकड़ों बोतल बीयर, खाली बोतल व 10 हुक्का जब्त करने के साथ ही डांस कर रही 10 बार बालाएं, एक बाउंसर को गिरफ्तार किया. वहीं 10 कर्मी को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक डांस बार के मालिक, मैनेजर, बार बालाओं के खिलाफ मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

पुलिस पहुंचते ही भगदड़ मच गयी

डांस बार में जैसे से भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस टीम (महिला बल भी शामिल) जैसे ही पहुंची, थोड़े देर तक बार के अंदर भगदड़ मच गयी. अंधेरे और मौके का फायदा उठाकर कई बाउंसर भागने में सफर रहे. पकड़ा गया एक बाउंसर खुद को रांची का रहने वाला बताया.

गिरफ्तार बार बालाएं पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र की

डांस बार से गुरुवार की रात को गिरफ्तारी के बाद बार बालाओं से आरंभिक पूछताछ में पुलिस ने पाया कि युवतियां पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र से यहां आती थी. यहां होटल के मैनेजर लोकल में सेटिंग-गेटिंग रखते थे. अलग-अलग गाड़ियों में बार बालाओं बार में पहुंचती थी.वर्जन

—-

मानगो डिमना हिल्स डांस बार में 10 बार बालाएं को विशेष छापेमारी कर पकड़ा गया. होटल परिसर से भारी मात्रा में शराब, हुक्का आदि जब्त किया है. अवैध धंधा व शराब जब्त के मामले में होटल मालिक, मैनेजर व युवतियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पारूल सिंह, एसडीओ, धालभूम.B

Next Article

Exit mobile version