कदमा रामजनमनगर: नशा कारोबारी समीप सिंह के घर पर छापा, 18-20 किलो गांजा जब्त
SDO a surprise raid was conducted against the drug dealer
धालभूम अनुमंडल की एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में नशा कारोबारी के खिलाफ छापेमारी मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: धालभूम अनुमंडल की एसडीओ पारुल सिंह के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम कदमा रामजनमनगर में नशा कारोबारी दिव्यांग समीर कुमार सिंह के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी की गयी. यहां से 18-20 किलो गांजा जब्त किया गया है. घर से पांच मोबाइल भी जब्त किया गया है. छापेमारी में धालभूम एसडीओ के अलावा कदमा थाना प्रभारी व सशस्त्र बल मौजूद थे. घर के अलग-अलग रूम में दर्जनों पैकेट में गांजा को छुपाकर रखा गया था. इसमें समीर सिंह की बहन एक कमरे को बंद कर उसमें छुपी हुई थी. उसे पुलिस ने महिला बल की मदद से बलपूर्वक खोला. तब गांजा का उक्त खेप बरामद हुआ. खबर लिखे जाने तक आरोपी समीर कुमार सिंह व अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी. वर्जन —- कदमा रामजनमनगर में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी, वहां 18-20 किलो गांजा जब्त किया गया है. नशा कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कदमा थाना प्रभारी को दिया गया है. -पारूल सिंह, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल.