9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur : पांच दिवसीय एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आगाज

गोपाल मैदान बिष्टुपुर में सोमवार को पांच दिवसीय एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसके शुरू होने की घोषणा की.

जमशेदपुर.

गोपाल मैदान बिष्टुपुर में सोमवार को पांच दिवसीय एनटीपीसी सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसके शुरू होने की घोषणा की. इससे पहले सुबह कंपाउंड राउंड हुआ. दोपहर में इंडियन राउंड खेला गया. 17 दिसंबर की सुबह रिकर्व होगा. चैंपियनशिप में एथलीटों की पहले रैंकिंग होगी, फिर एलिमिनेशन शुरू हो जायेगा. 19 और 20 दिसंबर को फाइनल खेला जायेगा. इसमें सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें नेशनल गेम के लिए क्वालिफाई करेंगी. इस चैंपियनशिप में देशभर के प्राय: सभी राज्यों से करीब 900 एथलीट भाग ले रहे हैं. वैसे जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड में यह चैंपियनशिप होती रही है. इस बार पहली मर्तबा यहां से अलग गोपाल में चैंपियनशिप हो रही है, जिसमें टाटा स्टील का सहयोग मिल रहा है. झारखंड के इस पारंपरिक खेल को देखने के लिए खेलप्रेमी जुट रहे हैं.

ओलिंपिक में पदक आये ऐसा प्रयास हो : अर्जुन

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जमशेदपुर खेल के मामले में संवेदनशील और सक्रिय दिख रहा है. इसमें टाटा स्टील की महती भूमिका है. इस चैंपियनशिप से खिलाड़ियों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार के साथ-साथ देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि आर्चरी एसोसिएशन लगातार बढ़िया काम कर रहा है. खेल को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को जोड़ रहा है, ताकि ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखाई दे. उसे आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म मिले. इसके लिए एक ट्रस्टीशिप विकसित होनी चाहिए. खेल को बढ़ावा देने के लिए लोगों को व्यक्तिगत तौर पर भी आगे आना चाहिए. कोच खिलाड़ियों को तराशें. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन करोड़ आबादी वाले झारखंड में खिलाड़ियों की संख्या और अधिक होनी चाहिए. हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़िया कर रहे हैं. ओलिंपिक में पदक मिले इसके लिए और प्रयास करने की जरूरत है.

मुख्य अतिथि ने भेदा निशाना

मुख्य अतिथि ने करीब आठ मीटर से तीर से लक्ष्य को भेदने की कोशिश की. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलकर शाबाशी भी दी. इस दौरान उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी मौजूद रहीं. भारतीय आर्चरी टीम की मुख्य कोच और झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो ने स्वागत भाषण दिया. हेमंत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. खेल के आगाज के दौरान मानभूम छऊ टीम की ओर से पारंपरिक छऊ नृत्य की प्रस्तुति हुई. कलाकारों ने महिषासुर मर्दिनी की प्रस्तुति दी.

खिलाड़ी हो रहे हैं अपग्रेड : पूर्णिमा

भारतीय आर्चरी टीम की मुख्य कोच और झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो ने खास बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों को अवसर मिलना चाहिए. हमारे खिलाड़ी कंपीटीशन नहीं कर पाते हैं. हमारे खिलाड़ी 10 हजार दर्शकों के बीच लक्ष्य को भेदते हैं, जबकि ओलिंपिक में शुरू से ही अधिक क्राउड रहता है. इसलिए खिलाड़ी दबाव में आ जाते हैं. ओलिंपिक के विपरीत विश्वकप में शुरू से क्राउड नहीं रहता. फाइनल में क्राउड होता है. इसलिए यहां पर खिलाड़ी कम दबाव में रहते हैं. उन्होंने कहा कि अपग्रेडिंग हो रही है.

साइंटिफिक तरीके से मिले ट्रेनिंग : जीवन

पंजाब आर्चरी टीम के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी जीवन ज्योति ने बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों पर कई तरह का प्रेशर रहता है. उसे लगता है कि जीत जाएंगे, तो अच्छा खासा रकम मिल जायेगा. यहां से प्रेशर शुरू हो जाता है. दीपिका के पास सब मेडल हैं. लेकिन, ओलिंपिक में वह परफॉर्म नहीं कर पातीं. वर्ष 1971 से आज तक हम पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं. हमारे पास अच्छे कोच हैं. अच्छे इक्विपमेंट हैं. लेकिन, प्रेशर हैंडल करना हमें नहीं आता. ओलिंपिक में हमारे खिलाड़ियों का हार्टबीट 150 रहता है, जबकि अन्य देश के खिलाड़ियों का 100. उन्होंने बताया कि अच्छे परिणाम के लिए हमें साइंटिफिक तरीके से ट्रेनिंग की व्यवस्था करनी होगी. आर्चरी अभ्यास के साथ-साथ क्लाइंबिंग, बंजी जंपिंग आदि होना चाहिए. इससे खिलाड़ियों का डर बाहर निकलेगा.

पहले दिन का परिणाम

सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के पहले दिन कंपाउंड राउंड इंडिविजुअल पुरुष वर्ग में दिल्ली के अभिषेक वर्मा 714 स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहे. इसी राउंड के इंडिविजुअल महिला वर्ग में पंजाब की परणीत कौर 707 स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रहीं. कंपाउंड राउंड की टीम पर ध्यान दें, तो पुरुष वर्ग में एसएससीबी की टीम 2121 स्कोर के साथ अव्वल रही. कंपाउंड राउंड टीम के महिला वर्ग में 2098 स्कोर के साथ पंजाब ने बाजी मारी. इसमें झारखंड की टीम को 2035 स्कोर के साथ 13वां स्थान मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें