16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में फिल्मों का आज होगा प्रदर्शन

बिष्टुपुर स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता की ओर से दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है.

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता की ओर से दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है. शाम पांच बजे से 13 शॉट फिल्मों का प्रदर्शन होगा. पांच फिल्में जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा कोल्हान में ही बनायी गयी है. पहले दिन सात और दूसरे दिन छह फिल्में दिखायी जायेंगी. यह जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथागत भट्टाचार्जी, सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रमुख मर्लिन, रंगमंच कलाकार गौतम शंकर दास ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें आठ हिंदी, दो अंग्रेजी, दो बांग्ला और एक आसामी फिल्म को शामिल किया गया है. जमशेदपुर के अलावा मुंबई और कोलकाता की फिल्में हैं. एक अंग्रेजी फिल्म अमेरिका में बनी है.

प्रथम दिन दिखायी जाने वाली फिल्में

  1. मारिया (अंग्रेजी), रजत घोष, 6 मिनट

  2. बिरयानी (बंगाली), संजीबन मित्रा, 12 मिनट

  3. छोड़ ना यार (हिंदी), आदिकेश भार्गव, 22 मिनट

  4. आई वांट मां (अंग्रेजी), अभिषेक गांगुली, 14 मिनट

  5. द माइंड ट्रेनर (हिंदी), समीरन सोनोवाल, 6 मिनट

  6. जिजिबिशा (बांग्ला), वासुदेवन से मिले, 19 मिनट

  7. वाष्प (हिंदी), मिनी पांडे, 29 मिनट

दूसरे दिन इन फिल्मों को होगा प्रदर्शन

  1. फर्क (हिंदी), अक्षित पांडे, 16 मिनट

  2. तलाशी – द सर्च (हिंदी), रीत्विका बनर्जी, 24 मिनट

  3. नक्शा (हिंदी), नवीन शशि, 6 मिनट

  4. सुवर्णरेखा के तट पर (हिंदी), नफीस मुस्तफा, 9 मिनट

  5. हाथी खेड़ा का पवित्र उपवन (हिंदी), सुशांत कुमार, 19 मिनट

  6. नो पार्किंग (असमिया), निपोन ढोलुआ, 6 मिनट

Also Read: जमशेदपुर : जिले के खेतों में ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव, 29 नवंबर से किसानों को दी जायेगी ट्रेनिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें