13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : टाटा से आरा जा रही सिंह बस की हाइवा से टक्कर, उलियान निवासी की मौत, पुत्री समेत चार यात्री घायल

जमशेदपुर से आरा जा रही सिंह कोच बस (जेएच-22 वी 4581) ओवरटेक के क्रम में आगे -आगे चल रहे हाइवा (जेएच 10 एआर 6945) को पीछे से टक्कर मार दी. घटना सोमवार देर रात साढ़े बारह बजे रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर उकरीद बीपी पेट्रोल पंप के समीप घटी.

जमशेदपुर से आरा जा रही सिंह कोच बस (जेएच-22 वी 4581) ओवरटेक के क्रम में आगे -आगे चल रहे हाइवा (जेएच 10 एआर 6945) को पीछे से टक्कर मार दी. घटना सोमवार देर रात साढ़े बारह बजे रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर उकरीद बीपी पेट्रोल पंप के समीप घटी. इस घटना के बाद हाइवा पलट गया, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हो गये. बस चालक वाहन रोक कर फरार हो गया. करीब आधा घंटा तक बस में सवार यात्री मदद मांगते हुए चिल्लाते रहे. बाद में मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने बस में सवार गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को रिम्स पहुंचाया. रिम्स में डाॅक्टरों ने कदमा उलियान स्थित मधुसूदन पथ निवासी विश्वनाथ सिंह (51) को मृत घोषित कर दिया. वे जमशेदपुर में एक निजी कंपनी में काम करते थे. घायलों में उनकी बेटी अंजली कुमारी (22) समेत अन्य को भी चोटें आयीं हैं, जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है. घटना में एक यात्री का हाथ कट कर अलग हो जाने की सूचना है.

ओरमांझी पुलिस ने विश्वनाथ सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजन मृतक का शव व घायल अंजली कुमारी को रिम्स से छुट्टी कराकर साथ में बिहार लेकर चले गये. बाकी तीन घायल यात्रियों का इलाज रिम्स में चल रहा है. ओरमांझी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और हाइवा को जब्त कर लिया है. मृतक विश्वनाथ सिंह के परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ सिंह मधुसूदन रोड उलियान में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करते थे. बस व हाइवा दोनों ही रामगढ़ की ओर जा रहा था.

Also Read: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स बोर्ड के अधिकारियों से मिलने पुणे गये यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें