13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : केंद्रीय सचिवालय सेवा के छह प्रशाखा पदाधिकारियों ने जिले का किया भ्रमण, कई योजनाओं की ली जानकारी

Jamshedpur News : केंद्रीय सचिवालय, भारत सरकार के छह प्रशाखा पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया.

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लि के प्लांट का भ्रमण कर वहां की कार्यशैली से हुए अवगत

Jamshedpur News :

केंद्रीय सचिवालय, भारत सरकार के छह प्रशाखा पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्होंने समाहरणालय में आयोजित बैठक में अपने अनुभव साझा किये. पदाधिकारियों ने अंत्योदय मिशन, शहरी निकायों में कचरा प्रबंधन तथा ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियाकलाप की जानकारी ली. इधर, भ्रमण सह प्रशिक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी ने जिला स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली. घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड एवं पंचायत का भी दौरा कर विकास योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्लांट का भी भ्रमण कर वहां की कार्यशैली से अवगत हुए. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बर्मामाइंस का भ्रमण कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम में ये पदाधिकारी रहे शामिल

अतुल श्रीवास्तव, सेक्शन ऑफिसर, सीपीडब्लूडी, लखनऊ, अवकुश कुमार, सेक्शन ऑफिसर, विद्युत मंत्रालय, सुश्री मोनिका सिंह, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन, एम गायत्री, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, रेणुका कश्यप, सेक्शन ऑफिसर, डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, हीना चौहान, सेक्शन ऑफिसर, रक्षा मंत्रालय शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें