Jamshedpur News : राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा मालिक पर छह राउंड फायरिंग, टीएमएच में भर्ती

Jamshedpur News : परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा में बुधवार की रात युवकों ने ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली अजीत सिंह के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद अजीत सिंह ईंट भट्ठा में बने कमरे की ओर भागे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 1:17 AM

जोजोबेड़ा निवासी भरत कामत के साथ ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह का पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

घटनास्थल से छह खोखा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत राहरगोड़ा में बुधवार की रात युवकों ने ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली अजीत सिंह के हाथ में लगी. गोली लगने के बाद अजीत सिंह ईंट भट्ठा में बने कमरे की ओर भागे. वहीं गोली चलाने के बाद हमलावर फरार हो गये. इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर बस्ती के लोग जुट गये. घायल अवस्था में लोगों ने अजीत सिंह को टीएमएच पहुंचाया. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. घायल अजीत सिंह ने जोजोबेड़ा निवासी भरत कामत, बिट्टू कामत समेत अन्य पर फायरिंग का आरोप लगाया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार अजीत सिंह और जोजोबेड़ा के भरत कामत के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. जिसके बाद अजीत सिंह बाइक से राहरगोड़ा अपने ईंट भट्ठा पहुंचे. कुछ देर बाद भरत कामत व उसके साथी भी वहां पहुंचे और फायरिंग कर दी. पुलिस के अनुसार घायल अजीत सिंह को इलाज के लिये टीएमएच भेजा गया है. घटनास्थल से खोखा मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version