बागबेड़ा और सरजामदा शिव मंदिर में लगाये घड़े, किया पौधरोपण

बागबेड़ा और सारजमदा शिव मंदिर में लगाये घड़े, किया पौध रोपण

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:43 PM

नोट – अभियान का लोगो जरूर से लगा लें.

फोटो- 12 बागबेड़ा , 12 सरजामदा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, तुलसी भवन और हिंदी दैनिक प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में जलदान-महाअभियान के तहत सामाजिक भवन, मंदिर और जरूरतमंदों के बीच घड़ा लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. अभियान के तहत रविवार को सरजामदा स्थित शिव मंदिर में दो घड़ा लगाया गया. इस दौरान पूजा करने आयी महिला ने घड़ा का पूजन किया. उसके बाद उसमें जल डाला गया. इस दौरान ग्लास और डब्बू भी मंदिर कमेटी को दिया गया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के विनोद शर्मा, रामप्रसाद जायसवाल, देवेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह, अंबिका मिश्रा, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार सिंह, देवाशीष दास, वैभव उपाध्याय, गोवर्धन बेरा आदि मौजूद थे.

वहीं अभियान के दौरान ही रविवार को बागबेड़ा में दो-तीन स्थानों में घड़ा लगाया गया. बागबेड़ा कॉलोनी में कुंवर सिंह मैदान, शहीद मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, गणेश पूजा मैदान, दुर्गा पूजा मैदान, शांति निकेतन स्कूल के समीप घड़ा लगाया गया. इससे आने-जाने वाले राहगीर इस घड़े से शुद्ध पेयजल पी सकेंगे. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस मौके पर दिये गये पौधाें का रोपण भी किया. साथ ही पौधा और घड़े देने पर ‘प्रभात खबर’ टीम एवं जिला अग्रवाल सम्मेलन की टीम को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, उमेश पांडे, कुमुद सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, पूर्व वार्ड सदस्य आरती देवी, समाजसेवी छवि विश्वकर्मा, कुमुद शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, श्रीकांत, लखींद्र, राजा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version