सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत

सुभाष चन्द्र मिलन संघ क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:23 PM

फोटो – 23 मानिक

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

परसुडीह के हलुदबनी स्थित सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने अपने कार्यालय में स्वागत कर बधाई दी. उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब के अध्यक्ष अंजन भट्टाचार्य, सचिव जयजीत डे, कोषाध्यक्ष शुभाशीष प्रधान और लेखापाल तापस कर को बधाई दी गयी. लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने कहा कि क्लब के नये कमेटी आने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उन्होंने नयी कमेटी से परसुडीह क्षेत्र का विकास मिल कर करने की उम्मीद जतायी है. मौके पर बिल्टू सरकार, रीना सरकार, बाबूलाल चक्रवर्ती, रोमा मुखर्जी, संध्या सरकार, आलोक डे, नरेंद्र, संजय कुंडू, नीरा पाल, आनंद बनर्जी ,बुला,कमल राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version