Jamshedpur News : सोमा साहू मौत मामला : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह वजह आयी सामने

Jamshedpur News : कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ की बीबीए की छात्रा सोमा साहू की मौत पानी में डूबने से हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. सोमा साहू का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कदमा थाना की पुलिस को मिल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:02 PM

कदमा भाटिया बस्ती की सोमा का मोबाइल, बैग और पर्स का अबतक नहीं चला पता

तीन दिसंबर को खरकई नदी में मिला था शव, पिता ने सहेली और एक मोबाइल धारक पर किया है हत्या का केस

Jamshedpur News :

कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ की बीबीए की छात्रा सोमा साहू की मौत पानी में डूबने से हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. सोमा साहू का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कदमा थाना की पुलिस को मिल गयी है. हालांकि अबतक सोमा साहू का मोबाइल, बैग और पर्स का पता नहीं चल सका है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. सोमा साहू के पिता प्रबीर साहू ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुये कदमा थाना में बेटी की सहेली और एक मोबाइल धारक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर सोमा साहू नदी तक कैसे पहुंची ?, इसके अलावा उसने आत्महत्या क्यों की?. इसके लिये पुलिस सोमा साहू के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है.

दो दिसंबर को कॉलेज जाने की बात कह घर से निकली थी सोमा

मालूम हो कि गत दो दिसंबर की सुबह सोमा साहू घर से कॉलेज जाने की बात कह कर निकली थी. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. शाम करीब पांच बजे सोमा की उसकी मां से बात हुई तो वह देर से घर पहुंचने की बात कही. लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिसके बाद घरवालों ने उसकी सहेली को फोन कर सोमा के संबंध में पूछा. लेकिन उसने भी सही जवाब नहीं दिया. तीन दिसंबर की सुबह कदमा टोल ब्रीज के पास खरकई नदी में सोमा साहू का शव मिला. जिसके बाद पिता प्रबीर साहू ने कदमा थाना में बेटी की सहेली और एक मोबाइल धारक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की सहेली से भी पूछताछ की. लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला. सोमा के घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि सोमा की मौत कैसे और क्यों हुई.

वर्जन…

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोमा साहू की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक मृतका के मोबाइल और बैग का पता नहीं चल सका है.

संजय सुमन, थाना प्रभारी, कदमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version