Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (यानी अप्रैल-दिसंबर) में 156.86 मिलियन टन माल की ढुलाई की है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.63 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अप्रैल-दिसंबर, 2024-25 में माल ढुलाई राजस्व में भी 2.17 फीसदी की वृद्धि हुई है. अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान माल ढुलाई से राजस्व सृजन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 13914.47 करोड़ रुपये की तुलना में 14216.99 करोड़ रुपये रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने उपरोक्त अवधि के दौरान 41.38 मिलियन टन कोयला लोड किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीनों की तुलना में 6.54 फीसदी अधिक है. माल ढुलाई की अन्य प्रमुख वस्तुओं में लौह अयस्क, कच्चा लोहा और तैयार इस्पात, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक आदि शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है