Jamshedpur News : स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कर्मियों को 9.5% मिलेगा बोनस, अधिकतम राशि 46 हजार

Jamshedpur News : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस पर शुक्रवार को समझौता हुआ. प्रबंधन और कंपनी की मान्यता प्राप्त झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को इस साल 9.5 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:31 AM
an image

Jamshedpur News :

गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी के कर्मचारियों के सालाना बोनस पर शुक्रवार को समझौता हुआ. प्रबंधन और कंपनी की मान्यता प्राप्त झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को इस साल 9.5 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति बनी. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 46 हजार और न्यूनतम 21 हजार रुपये बोनस की राशि मिलेगी. इस समझौते से कंपनी के 200 से ज्यादा स्थायी कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जबकि अस्थायी कर्मियों को उनके पूरे साल कार्य के अनुसार 8.33 प्रतिशत मिलेगा. इनकी संख्या 650 से ज्यादा है. बोनस की राशि सोमवार या मंगलवार तक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड विनीत अग्रवाल, एचआर हेड दीपक कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किये, वहीं झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन की ओर से अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, श्रीराम यादव, सचिव त्रिनाथ, संयुक्त सचिव भोला यादव, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी व लखिंदर महतो ने हस्ताक्षर किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version