Loading election data...

जमशेदपुर की एक छात्रा ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास, स्थिति गंभीर

जमशेदपुर की एक छात्रा ने केरोसिन तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे TMH रेफर किया गया. छात्रा पर परीक्षा में नकल करने से आहत होने से सुसाइड का प्रयास किया. वहीं, परिजनों ने टीचर पर क्लास में ही कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया गया.

By Samir Ranjan | October 14, 2022 11:02 PM

Jharkhand News: जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में नौंवी की एक छात्रा आत्मदाह करने का प्रयास किया. स्कूल से भुइयांडीह ह्यूम पाइप रोड के छायानगर स्थित घर पहुंचाने के बाद शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. गंभीर स्थिति में उसे पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. छात्रा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि परीक्षा देकर घर लौटने के बाद छात्रा ने कमरे में जाकर खुद को जला लिया. कमरे में आग की लपट देकर वह पहुंचे. परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका पर क्लास रूम में ही कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि घटना से आहत होकर उसने यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही काफी संख्या में बस्ती के लोग भी एमजीएम अस्पताल पहुंच गये थे. परिजन व बस्तीवासियों ने शिक्षिका चंद्रा दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

छात्रा पर केरोसिन तेल डालकर खुद को जलाया

स्थानीय निवासी व ह्यूमन राइट कार्यकर्ता वंदना मोदक ने बताया कि रितु कुमारी की शुक्रवार को साइंस की परीक्षा थी. परीक्षा में उसे चीटिंग करते शिक्षिका ने पकड़ लिया. उसके कपड़े उतरवा दिये गये. इस घटना से आहत छात्रा ने घर लौटते ही शरीर पर केरोसिन डालकर खुद ही जला लिया. सूचना मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और रितु के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

Also Read: अव्यवस्था को लेकर गढ़वा कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों ने की तालाबंदी, दिनभर क्लास का किया बहिष्कार

छात्रा चीटिंग करती पकड़ी गई थी, कपड़ा उतरवाने की बात गलत : प्रधानाध्यापिका

स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता रानी महतो ने बताया कि छात्रा परीक्षा के दौरान चीटिंग करती पकड़ी गयी थी. उसके बाद शिक्षिका चंद्रा दास उसे मेरे पास लेकर आयी थी. कपड़ा उतरवाने की बात गलत है. छात्रा को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version