Jamshedpur News : सुंदरनगर : घर का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख के गहने की चोरी

Jamshedpur News : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंडरा गोड़ा, लाइन टोला की रहने वाली एम. मेरी के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:33 AM

Jamshedpur News :

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंडरा गोड़ा, लाइन टोला की रहने वाली एम. मेरी के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. घटना 11 जनवरी की है. इस संबंध में एम. मेरी ने सुंदरनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार एम. मेरी अपनी बेटी के साथ घर पर रहती है. शनिवार की सुबह दोनों मां-बेटी करीब 6.30 बजे चर्च गयी. उसके बाद वे लोग कुछ अन्य काम के लिए पूरे दिन घर से बाहर रही. रात करीब 11.30 बजे जब वे लोग घर पर लौटी तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. कमरे में अलमारी का ताला टूटा हुआ है. उसमें रखे सोने की चेन, सोने की कानबाली और चांदी के कई गहने गायब थे. उन्होंने घटना की जानकारी सुंदरनगर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में जुटी है. बताया जाता है कि एम. मेरी का सुंदरनगर में एक छोटी सी दुकान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version