Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में आज बंद रहेगी बस सेवा

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स कंपनी की बस सेवा मंगलवार को बंद रहेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के कारण 12 नवंबर को कर्मचारियों को बस सुविधा नहीं मिलेगी. इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:47 PM
an image

चुनाव कार्य के लिए बसों को वाहन कोषांग में भेजा गया, इस कारण प्रभावित रहेगी सेवा

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स कंपनी की बस सेवा मंगलवार को बंद रहेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के कारण 12 नवंबर को कर्मचारियों को बस सुविधा नहीं मिलेगी. इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. सकुर्लर के तहत कर्मचारियों को 12 नवंबर मंगलवार को कार्यस्थल पर आने-जाने के लिए अपनी व्यवस्था स्वयं करने को कहा गया है. टाटा मोटर्स प्रबंधन अपने कर्मचारियों को ड्यूटी आने- जाने के लिए सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा उपलब्ध कराती है. चुनाव कार्य के लिए बसों को वाहन कोषांग में भेजा गया है. 14 नवंबर से बस सेवाएं सामान्य हो जायेगी.

टाटा मोटर्स, कमिंस में मतदान के लिए 13 को पेड होलीडे

टाटा मोटर्स और कमिंस जमशेदपुर प्लांट में बुधवार 13 नवंबर को कामकाज नहीं होगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. टाटा मोटर्स और कमिंस ने जिले में रहने वाले कर्मचारियों को मतदान करने के लिए पेड होलीडे दिया है. जबकि आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मचारियों को मतदान के दिन दो घंटे के लिए ड्यूटी पर बुलाया जायेगा . वहीं वैसे कर्मचारी जो कि दूसरे जिले के मतदाता है, जिन्हें दूसरे चरण में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान करना है, उन्हें 20 नवंबर को पेड होलीडे मिलेगा. कर्मचारियों को इसके बदले मतदाता पर्ची बतौर सबूत जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version