Jamshedpur News : डीसी, एसडीओ व एडीएम से मिलेगा कन्वाई चालकों का दल
Jamshedpur News : टेल्को कमिंस यार्ड के निकट ग्यारह माह से धरने पर बैठे कन्वाई चालक मंगलवार को डीसी, एसडीओ व एडीएम लॉ एंड आर्डर से मिलकर अपनी मांगे रखेंगे तथा उसके समाधान का दबाव बनाएंगे.
Jamshedpur News :
टेल्को कमिंस यार्ड के निकट ग्यारह माह से धरने पर बैठे कन्वाई चालक मंगलवार को डीसी, एसडीओ व एडीएम लॉ एंड आर्डर से मिलकर अपनी मांगे रखेंगे तथा उसके समाधान का दबाव बनाएंगे. यह निर्णय सोमवार को टाटा मोटर्स कन्वाई संगठन की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कन्वाई संगठन के ज्ञानसागर प्रसाद ने कहा कि चालक अपने मौलिक अधिकारों की मांग को लेकर कई माह से धरने पर हैं, बावजूद उनका हल नहीं निकला. जिला प्रशासन हो या फिर श्रम विभाग सभी चालकों की मांग पर चुप्पी साधे हुए हैं. कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 12 दिसंबर को एसडीओ का स्पष्ट निर्देश था कि चालकों की हर समस्याओं का समाधान डीएलसी करें, जहां 15 दिन हो गया कुछ नहीं हुआ. ऐसे में कन्वाई संगठन का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला प्रशासन से मिलकर अपनी मांग रखेगा. बैठक में ज्ञानसागर प्रसाद, वीरेंद्र पाठक, हरि शंकर प्रसाद, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार, भगवान सिंह, संजय केसरी, धर्मेंद्र प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी, त्रिलोचन सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है