Jamshedpur News : बाजारों के अंदर नहीं होगी पटाखाें की बिक्री, जुगसलाई में खाली मैदान नहीं

दीपावली पर पटाखा बिक्री बाजारों के अंदर नहीं होगी. इस साल भी पटाखा की बिक्री खुले मैदानों में होगी. जिला प्रशासन से अस्थायी लाइसेंस लेकर दुकानदार निर्धारित मैदानों में पटाखा बेच सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:59 AM

Jamshedpur News :

दीपावली पर पटाखा बिक्री बाजारों के अंदर नहीं होगी. इस साल भी पटाखा की बिक्री खुले मैदानों में होगी. जिला प्रशासन से अस्थायी लाइसेंस लेकर दुकानदार निर्धारित मैदानों में पटाखा बेच सकेंगे. पांच अक्तूबर तक पटाखा बेचने के लिए अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन मांगा गया था. 300 से ज्यादा आवेदन अस्थायी लाइसेंस के लिए जमा हुए है. दीपावली पर पटाखा बिक्री के लिए जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम ने एसडीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है. रिपोर्ट में तमाम क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर खुले मैदान की सूची उपलब्ध करायी गयी है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र ने खुला मैदान नहीं है. इससे नगर परिषद ने पटाखा बिक्री स्थल की सूची में शून्य बताया है. पूर्व के सालों में टाटा पिगमेंट गेट के पास स्थित नव निर्मित पार्क के बगल में पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी किये जाते रहे हैं. अब पार्क का निर्माण और थर्ड लाइन का काम होने और नगर परिषद क्षेत्र से एरिया बाहर होने से परिषद ने मैदान शून्य दर्शाया है. ऐसे में अंतिम निर्णय एसडीओ के स्तर से होगा.

इन जगहों पर होगी पटाखाें की बिक्री

जमशेदपुर अक्षेस में साकची में आमबागान मैदान, हरिजन हाई स्कूल के सामने का मैदान भालुबासा, गोलमुरी सर्कस मैदान गोलमुरी, दुर्गापूजा मैदान बारीडीह, फुटबॉल मैदान बागुनहातु, श्रम कार्यालय के पीछे का मैदान सीतारामडेरा, राम मंदिर मैदान सोनारी, एन टाइप दुर्गापूजा मैदान टेल्को, संडे मार्केट बिरसानगर, गड्ढा मैदान सिदगोड़ा, कदमा गणेश पूजा मैदान आदि और मानगो में गांधी मैदान पटाखों की पटाखा बिक्री के लिए चिह्नित किया गया है. हालांकि प्रशासनिक स्वीकृति अभी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version