जमशेदपुर प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) रतन लाल गुप्ता ने शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ माल एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत राजस्व वृद्धि के विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. कहा कि वैसे व्यवसायी जिनका सालाना टर्न ओवर 50 लाख या उससे अधिक है, परंतु उनके द्वारा अपने आउटपुट को पूर्ण रूप से आइटीसी से समायोजित करते हैं, उन्हें नियम 86 (बी)) के अंतर्गत कम से कम 1 प्रतिशत कर के रूप में नगद भुगतान करना होगा. सभी व्यवसायियों को धारा 16 (4) के अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान करने के लिए भी जागरुकता लाने को कहा. बैठक में राज्य कर उपायुक्त संजय कुमार गुप्ता एवं सीए अनिल अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, मनीष मूनका, पवन पेरिवाल, अभिषेक गुप्ता, आनंद अग्रवाल, रवि गुप्ता अक्षय जैन, विनीत मेहता, चेतन अग्रवाल, जेपी हिरवाल, किशन चौधरी, जगदीश खण्डेलवाल, शिव चौधरी, कौशलेंद्र दास, किशोर मिश्रा समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कारोबारी का अपहरण कर कदमा ले गये, तीन घंटे बाद छोड़ा
मानगो चेपा पुल के पास स्थित आशियाना ग्रीन सिटी में शुक्रवार की रात जवाहरनगर रोड नंबर 12 आलीशान टावर निवासी व कारोबारी मो शादाब के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. मारपीट के बाद जबरन कार में अपहरण कर कदमा ले गये. करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखने के बाद आरोपियों ने उन्हें छोड़ दिया. इस मामले में मो शादाब ने आजादनगर थाना में आशियाना ग्रीन सिटी निवासी मो खुर्रम समेत 10-12 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मो. शादाब के अनुसार शुक्रवार की रात वे आशियाना ग्रीन सिटी में रिश्तेदार मो शाहिद से मिलने गये थे. कार बाहर में पार्क की थी. इसी बीच कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने रोक दिया. जिसके बाद खुर्रम के अलावा तीन से चार कार में 12 -13 लोग पहुंचे. उनलोगों ने मारपीट की.मो खुर्रम का मेरे रिश्तेदार शाहिद के साथ कुछ विवाद चल रहा है. वे लोग शादिह के बारे में पूछ रहे थे. जिसके बाद जबरन उनलोगों ने मुझे कार में बैठाकर कदमा ले गये. जहां शाहिद के बड़े भाई के घर में जबरन घुसकर उसकी तलाश की. रात करीब 3.30 बजे मुझे जान से मारने की धमकी देकर उन्होंने छोड़ा. शिकायत मिलने पर आजादनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जांच की. जांच में पुलिस ने पाया कि वारदात के समय हुई घटना को सीसीटीवी फुटेज से गायब कर दिया गया है. जिसके बाद आजादनगर थाना की पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: जमशेदपुर में क्रिसमस की चमक : सज गया बाजार, बिकने लगे रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री