Jamshedpur News : करीम सिटी कॉलेज के तीन शिक्षक हुए सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई

Jamshedpur News : करीम सिटी कॉलेज साकची के तीन वरिष्ठ प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो गये. उनके सम्मान में कॉलेज ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:10 AM
an image

Jamshedpur News :

करीम सिटी कॉलेज साकची के तीन वरिष्ठ प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो गये. उनके सम्मान में कॉलेज ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने की. सेवानिवृत्त होने वाले प्राध्यापकों में डॉ इंद्रसेन सिंह ने 42 वर्षों तक कॉलेज में अपनी सेवा दी. वे इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ ही आर्ट फैकल्टी के इंचार्ज रहे.वहीं डॉ अफसर काजमी ने कॉलेज में 35 वर्षों तक सेवा दी. वे उर्दू विभाग के अध्यक्ष रहकर सेवानिवृत्त हुए. वे एक शायर तथा साहित्यकार भी हैं, जिनकी करीब एक दर्जन किताबें प्रकाशित हो चुकी है. साथ ही डॉ आफताब आलम खान भी सेवानिवृत्त हो गये. वे वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष तथा विज्ञान संकाय के इंचार्ज थे. उन्होंने 42 वर्षों तक कॉलेज में सेवा दी. प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज ने तीनों सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापकों को पुष्पगुच्छ तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version