Jamshedpur News : दलमा जंगल में ही है बाघ, ग्रामीणों को किया गया सतर्क, अकेले न निकलें बाहर

Jamshedpur News : दलमा जंगल में ही बाघ के होने की पुष्टि हो गयी है. इसकी पुष्टि के बाद दलमा जंगल और आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है. रात के वक्त नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:27 AM

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने किया भ्रमण

बाघ पर नजर रखने वाले कर्मियों को भी सतर्क रहने को कहा

Jamshedpur News :

दलमा जंगल में ही बाघ के होने की पुष्टि हो गयी है. इसकी पुष्टि के बाद दलमा जंगल और आसपास के इलाके के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है. रात के वक्त नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. अकेले दिन में भी निकलने से परहेज करने की सलाह दी गयी है. आपको बता दें कि जंगल में करीब 81 गांव हैं, जिसमें हजारों की आबादी रहती है. ऐसे लोगों को बचाने के लिए यह कवायद की गयी है. दूसरी ओर, बाघ की जानकारी मिलने के बाद झारखंड के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शशिकर सामंता दलमा पहुंचे. उनके साथ आरसीसीएफ स्मिता पंकज, डीएफओ सबा आलम अंसारी समेत स्थानीय रेंजर और फॉरेस्टर मौजूद थे.

बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने का निर्देश

पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने सारी जानकारी ली और बाघ के पैरों के निशान को देखा. पैरों के निशान का पग इंप्रेशन लिया जाये. उसके मूवमेंट पर नजर रखी जाये और जान माल को नुकसान कम से कम हो, इसकी कोशिश हो. बाघ जंगल में है तो कोई बात नहीं है, लेकिन पर्यटकों को नुकसान नहीं हो, इसका भी ख्याल रखने को कहा गया है. इसके अलावा बाघ के शौच का भी सैंपल लेने को कहा गया है. उसकी तस्वीर जैसे भी आ जाये, इसके लिए ट्रैप कैमरा दलमा के संभावित इलाकों में लगाने को कहा गया है और इसकी क्लोज मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. बाघ पर नजर रखने वाले वन विभाग के कर्मचारियों को भी पूरी सतर्कता के साथ काम करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version