कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति डॉ गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में हुई. सिंडिकेट के पूर्व एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. एफिलिएशन कमेटी के निर्णयों को सिंडिकेट की बैठक में चर्चा करते हुए सहमति दी गयी. इसमें टीएमएच के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स पर सहमति दी गयी. वहीं केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में भौतिकी विज्ञान के चार वर्षीय डिग्री पढ़ाई की स्वीकृति दी गयी.
एजेके कॉलेज चाकुलिया में फिजियोथेरेपी कोर्स के सत्यापन के लिए सरकार से मांगी गयी अनापत्ति प्रमाण पत्र पर विचार-विमर्श करते हुए इसे पारित किया गया. इसी प्रकार एमबीएनएस चांडिल के भी अनापत्ति प्रमाण पत्र पर स्वीकृति दी गयी. विवि के घंटी आधारित शिक्षकों की ईपीएफ देने पर सहमति बन गयी है. इसके लिए कमेटी गठन कर दिया गया. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, सिंडिकेट सदस्य जेबी तुबिद, कुलसचिव प्रो जयंत शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी, डीएसडब्ल्यू डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ मनोज महापात्र व सभी डीन मौजूद थे.
वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर की शिक्षिका कुमारी प्रियंका को पीएचडी कोर्स वर्क के लिए छह माह के स्टडी लीव की स्वीकृति दी गयी. डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर के भौतिकी विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ विनय एंथोनी मिंज का एक साल कार्यकाल पूरा हो गया है. उनका सेवा विस्तार किया गया.
जमशेदपुर. कोल्हान विवि के घंटी आधारित शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ मिलेगा. इसपर सोमवार को केयू में सिंडिकेट की मीटिंग में सहमति बनी. बैठक से पहले झारखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इस मांग को लेकर कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव प्रो डॉ जयंत शेखर, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डॉ अमर सिंह और डॉ एसपी महालिक को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद निर्णय लिया गया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो राकेश कुमार पांडे ने कहा कि इपीएफ सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह किया था. मंगलवार तक विवि प्रशासन इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुरेश कुमार, डॉ पुष्पा आदि थे.
रिपोर्ट- वरीय संवाददाता जमशेदपर/चाईबासा