13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News : झारखंड से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब से हर शुक्रवार चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन

झारखंड से बिहार सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने टाटानगर जमशेदपुर से बिहार के जयनगर के लिए साप्ताहिक ट्रेन को मंजूरी दे दी है.

जमशेदपुर : टाटानगर से जयनगर के लिए नयी साप्ताहिक ट्रेन चलेगी. मिथिलांचल के लोगों की लंबे समय से इसकी मांग हो रही थी. अब रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी है. सीनियर डीसीएम ने बताया है कि रेलवे बोर्ड के द्वारा जयनगर के लिए साप्ताहिक ट्रेन को स्वीकृति दी गयी है. ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तारीख भी जल्द जारी कर दी जायेगी.

जयनगर से शनिवार शाम सात बजे खुलेगी ट्रेन

ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6.50 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. जयनगर से यह प्रत्येक शनिवार को शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन सुबह 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. गाड़ी का ठहराव चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, जसीडीह, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी स्टेशनों पर होगा.

ट्रेन में 17 कोच होंगे

इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 4 सामान्य कोच, 7 शयनयान, 3 एसी 3 तथा 1 एसी 2 सहित कुल 17 कोच होंगे. इसका सरर्कुलर जारी कर दिया गया है.

कांग्रेस कार्यालय तोड़ने के खिलाफ रेलवे एइएन ऑफिस पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

टाटानगर रेलवे स्टेशन के विकास के दायरे में आ रहे जमीन को खाली कराया जा रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस के एक कार्यालय को भी तोड़ने का नोटिस दे दी गयी है. इस क्षेत्र में ही बीएन 47 क्वार्टर नंबर तीन में टाटानगर मंडल कांग्रेस कमेटी का कार्यालय अवस्थित है. इसे हटाने की नोटिस दी गयी है. इसे लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रेलवे के सहायक मंडल अभियंता (एइएन) के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार के सभी जनहित के कार्यों को कांग्रेस के ऑफिस से आम जनता तक पहुंचाने एवं सुविधा मुहैया करने का कार्य भी किया जाता है. इन लोगों ने मांग की कि इस कार्यालय को नहीं तोड़ा जाये. अगर डेवलपमेंट के काम में आड़े आयेगा, तो कांग्रेस सहयोग करेगी. इसे दूसरी जगह शिफ्ट करने की भी मांग की गयी. इन लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कांग्रेस के कार्यालय को जबरन हटाया गया, तो वे लोग आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सुबोध सिंह सरदार, अजय मंडल, दिवेश राज, आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्रा, सूरज मुन्ना, मोनू राजा आदि उपस्थित थे.

Also Read : Metro : IRCTC से रेल के साथ अब बुक सकेंगे मेट्रो का भी टिकट, मिलेगी कैंसलेशन की भी सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें