Jamshedpur : करनडीह में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव का सिने अवॉर्ड समारोह आज
करनडीह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में पहला अंतरराष्ट्रीय आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है. रविवार को सिने अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा.
जमशेदपुर. करनडीह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में पहला अंतरराष्ट्रीय आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है. शनिवार को सोनोत सांवता, इपिल तारास, मिरु, रेंगेज, सोहराय, माया नाड़ी व बिन गिरा पेड़ा की स्क्रीनिंग की गयी. इसके साथ ही फिल्मों की स्क्रीनिंग का काम पूरा हो चुका है. रविवार को सिने अवॉर्ड समारोह का आयोजन होगा. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस, बेस्ट निर्देशक समेत अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय आदिवासी लघु फिल्म महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य शंकर हेंब्रम ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. इसमें संताली समेत क्षेत्रीय फिल्मों के कलाकार सतरंगी मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है