14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: मानगो 17 मुहल्लों में चार घंटे व दस मुहल्लों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज

छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन में शनिवार को मरम्मत कार्य की वजह से दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

जमशेदपुर : मानगो में बिजली के तार की मरम्मत, बिजली तारों के बगल से पेड़ों की डाली की छंटाई का काम शनिवार को किया जाना है, इस कारण मानगो के 17 मुहल्लों में शनिवार सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी, इसमें हिलव्यू कॉलोनी, बसुंधरा स्टेट, रिपीट कॉलोनी,बसंत विहार, गोकुलनगर, एमजीएम फीडर,डिमना-1 फीडर, संजय पथ, सुभाष कॉलोनी,चाणक्यपुरी, वर्कर्स कॉलेज रोड, पंजाबी लाइन, मानगो चौक,गुरुद्वारा बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड, गौड़ बस्ती, मुंशी मुहल्ला शामिल है. यह जानकारी मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने दी.

छोटागोविंदपुर : 14 मुहल्लों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

जमशेदपुर : छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन में शनिवार को मरम्मत कार्य की वजह से दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसमें छोटागोविंदपुर के अलावा जोजोबेड़ा,रामाधीन बागान, खड़ंगाझाड़, बारीनगर,घोड़ाबांधा आदि क्षेत्र शामिल है. यह जानकारी छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ चंद्रशेखर ने दी.

टाटा मोटर्स के 25 कर्मियों के बीच बंटेगी मेडिकल सपोर्ट स्कीम की 11. 29 लाख राशि

टाटा मोटर्स के मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की शुक्रवार को संपन्न बैठक में दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में जमा हुए आवेदनों पर विमर्श किया गया. 34 आवेदनों में से 25 को चुना गया. इनके बीच 11.29 लाख रुपये की राशि वितरित की जायेगी. बैठक में कमेटी के सेक्रेटरी अमितेश पांडेय, डॉ एसएल श्रीवास्तव, एचएस सैनी, अजय भगत और मनोज शर्मा मौजूद थे.लाभुकों के नाम : डी श्रीनिवास राव, अरशद हुसैन, देवेंद्र नाथ, प्रकाश कुमार, ऋतु कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, जज कुमार सिंह, भीम गोप, दिनेश प्रसाद, रोशनी राज, मोहम्मद अली, महफूज आलम, जावेद अहमद, सुष्मिता राहा, ए पंकज कुमार, सुदीपा घोषाल, राजेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार, बिनोद कुमार ओझा व कंचन बिहारी सिन्हा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें