22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : टोनी सिंह हत्याकांड : अविनाश को तलाशती रही पुलिस, चकमा देकर कोर्ट में कर दिया सरेंडर

Jamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास शंकोसाई गुडरुबासा निवासी टोनी सिंह की हत्या का नामजद मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

:: पुलिस के सामने से पहुंचा कोर्ट, अब रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछJamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास शंकोसाई गुडरुबासा निवासी टोनी सिंह की हत्या का नामजद मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अविनाश सिंह की तलाश जिला पुलिस को थी. लेकिन पुलिस को चकमा देकर मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अविनाश तीन नंबर गेट से कोर्ट परिसर में प्रवेश किया. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी अविनाश सिंह को नहीं पहचान सका. अविनाश सिंह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अधिवक्ता बीरेंद्र सिंह ने उसे सरेंडर कराया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

इधर, अविनाश सिंह के कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना पर उलीडीह थाना की पुलिस कोर्ट पहुंची. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. उलीडीह थाना की पुलिस अविनाश सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार अविनाश सिंह की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस ने उसके साथी व परिजन को भी थाना में लाकर दबाव बनाया, मगर अविनाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका. पुलिस अविनाश को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल का भी पता लगाने का प्रयास करेगी. पुलिस हत्या के नामजद आरोपी उत्तम मंडल और कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार की भी तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला

मालूम हो कि गत 15 नवंबर की रात उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास टोनी सिंह समेत उसके साथी विष्णु टुडू, शंभू सिंह, फिरोज समेत अन्य शराब पी रहे थे. इसी क्रम में रास्ते से स्कार्पियो में गुजर रहे उत्तम मंडल और कांग्रेस नेता नीतीश पोद्दार की टोनी सिंह व उसके साथियों ने मिलकर पिटाई कर दी थी. मार खाने के बाद उत्तम और नीतीश सुवर्णरेखा कॉलोनी में अविनाश सिंह के पास पहुंचा. वहां उन्होंने अविनाश सिंह को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद तीनों ने वहां शराब पी. शराब पीने के बाद अविनाश सिंह हथियार लेकर आया. उत्तम मंडल और नीतीश पोद्दार को देख टोनी सिंह ने कार से डंडा निकालने का प्रयास किया. इसी बीच अविनाश सिंह ने उसपर फायरिंग कर दी. अविनाश ने दूसरी फायरिंग टोनी के साथी विष्णु पर की. विष्णु भी घायल हो गया था. फायरिंग करने के बाद सभी फरार हो गये थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो उत्तम मंडल के घर से जब्त की. जबकि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद की. इस मामले में मृतक टोनी सिंह की पत्नी सविता सिंह ने उलीडीह थाना में अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नीतीश पोद्दार समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

हत्या व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है अविनाश

टोनी सिंह हत्याकांड में कोर्ट में सरेंडर करने वाला अविनाश सिंह शातिर बदमाश है. वह पूर्व में आजादनगर में हत्या और उलीडीह में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसके अलावा उसपर मारपीट का भी केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें