कार सवार को थमाया हेलमेट नहीं पहनने का चालान
गैर जिम्मेवार होकर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ आम लोगों को ट्रैफिक नियम के नाम पर प्रताड़ित करने, वसूली करने का आरोप लगाया. अधिवक्ता ने नियमानुसार ऐसे गैर जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
एसएसपी से की शिकायत, कार्रवाई से मांग
मुख्य संवाददाता,
जमशेदपुरमानगो में ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार अधिवक्ता रमणजी ओझा को बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करते पकड़ा. लेकिन उन्हें सीट बेल्ट की जगह हेलमेट नहीं पहनने की फाइन काट कर रसीद थमा दी. इधर, अधिवक्ता रमणजी ओझा ने मामले की एसएसपी से लिखित शिकायत की और ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा आम लोगों को ट्रैफिक नियम के नाम पर प्रताड़ित करने, वसूली करने का आरोप लगाया. अधिवक्ता ने ऐसे गैर जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है