Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर आज से ट्रेनिंग

Jamshedpur News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक माइकल जॉन सभागार में आयोजित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:09 AM

Jamshedpur News :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक माइकल जॉन सभागार में आयोजित होगा. मंगलवार को पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग असिस्टेंट व काउंटिंग सुपरवाइजर) और आरओ टेबल स्टाफ का प्रशिक्षण दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगा. जबकि 19 नवंबर को इवीएम काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग असिस्टेंट एंव काउंटिंग सुपरवाइजर) और आरओ टेबल स्टाफ की ट्रेनिंग दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी.20 नवंबर को री-सीलिंग टीम की ट्रेनिंग सुबह दस से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी. इसी तरह 20 नवंबर को ही माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग दोपहर दो बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक होगी. 21 नवंबर को पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ की ट्रेनिंग सुबह दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक होगी. इसके अलावा 21 नवंबर को इवीएम काउंटिंग स्टाफ और आरओ टेबल स्टाफ की ट्रेनिंग दोपहर 2 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी. मालूम हो कि जिले में पोस्टल बैलेट से कितने वोट पड़े हैं, यह अबतक स्पष्ट नहीं है. इसकी भी जानकारी मतगणना के दिन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version