Jamshedpur News : सलगाझरी में आदिवासी हो समाज ने मागे पर्व मनाया
Jamshedpur News : परसुडीह क्षेत्र के पूर्वी कालीमाटी पंचायत के अंतर्गत सलगाझरी गांव में धूमधाम से मागे पर्व मनाया गया.
Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के पूर्वी कालीमाटी पंचायत के अंतर्गत सलगाझरी गांव में आदिवासी मागे पोरोब समिति द्वारा धूमधाम से मागे पर्व मनाया गया. मौके पर बतौर अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया प्रभुराम मुंडा शामिल हुए. अतिथियों ने गुरु कोल लाको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि पर्व-त्योहार समाज में एकता और अखंडता लाते हैं. समाज के युवाओं को समाज के मूल कारणों को जानना चाहिए. श्री सिन्हा ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की राशि से लाको बोदरा नाम से मंच का निर्माण कराया जायेगा. समिति के पाटुम सोय, जुझार कुंटिया, सालुका, रोशन, राम पाडेया सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है