Jamshedpur News : त्रिपक्षीय वार्ता विफल, कर्मियों ने किया प्रदर्शन

त्रिपक्षीय वार्ता विफल होने पर शुक्रवार को जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने उप श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 7:53 PM

Jamshedpur News :

त्रिपक्षीय वार्ता विफल होने पर शुक्रवार को जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने उप श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महासंघ के महामंत्री राजीव पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. राजीव पांडेय ने बताया कि टाटा स्टील के संवेदक ओडब्लूएम लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के 31 चालकों ने फाइनल एंड फुल सेंटलमेंट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, अंतिम निपटान का विवरण, छंटनी लाभ, ओवरटाइम भुगतान, ग्रेच्युटी आदि को लेकर शिकायत की थी. शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता निर्धारित थी, लेकिन ठेका कंपनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन कर कंपनी को एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों का समाधान करने की चेतावनी दी. मामले की सुनवाई अब 28 सितंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version