Loading election data...

जमशेदपुर के ट्यूब मेकर्स क्लब कर्मियों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस, न्यूनतम राशि 31,755 रुपये

ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को बीस प्रतिशत बोनस मिलेगा. इस साल समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 31,755 और अधिकतम 54,627 रुपये की बोनस की राशि मिलेगी. बोनस का लाभ कंपनी के 53 कर्मचारियों को मिलेगा.

By Rahul Kumar | September 14, 2022 10:43 PM
an image

Jamshedpur News: ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों को बीस प्रतिशत बोनस मिलेगा. बुधवार की रात ट्यूब मेकर्स क्लब प्रबंधन और कैंटीन, होटल, रेस्टोरेंट, वर्कर्स यूनियन जमशेदपुर के बीच 20 प्रतिशत बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. इस साल समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 31,755 और अधिकतम 54,627 रुपये की बोनस की राशि मिलेगी. बोनस का लाभ कंपनी के 53 कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस की राशि जल्द ही बैंक खाते में भेज दी जायेगी.

बीते साल 20 हजार रुपये था न्यूनतम बोनस

पिछले साल कर्मचारियों को अधिकतम 35324 रुपये और न्यूनतम 20842 रुपये बोनस मिला था. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कि क्लब को बढ़ती लागत से चुनौतियों का सामना करना पड़ा. पिछले वर्ष काफी दबाव था. ऐसे में कर्मचारियों को मुनाफा में लाने के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उच्च स्तर का प्रयास करना होगा. अन्यथा भविष्य में वार्षिक बोनस देना संभव नहीं होगा.

यह भी है महत्वपूर्ण

ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 240 दिन से कम, लेकिन 30 दिन या उससे अधिक ड्यूटी की है. वे उपस्थिति के अनुपात में भुगतान के हकदार होंगे. क्लब प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष संजय एस साहनी, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार, सचिव दिनकर आनंद, एचआरआइआर सदस्य ऋचा केडिया और कैंटीन, होटल और रेस्तरां वर्कर्स यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, सचिव ददन सिंह, कमेटी मेंबर पुलक मैती और बीआर मिश्रा ने हस्ताक्षर किया.

रिपोर्ट : अशोक झा

Exit mobile version