आरइओ की 60 जर्जर सड़कों की मरम्मत और 52 नयी सड़कों का निर्माण बाधित
सड़क निर्माण स्थल पर मजदूरों के नहीं रहने से पसरा सन्नाटा, आगामी एक सप्ताह तक यही स्थिति रहने की संभावना
तीन एजेंसियों ने लिखित व आठ एजेंसियों ने वर्तमान में काम प्रभावित होने की वस्तु स्थिति की मौखिक जानकारी दी
Jamshedpur News :
टुसू पर्व के कारण ज्यादातर मजदूर छुट्टी पर चले गये हैं. इसका असर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी ग्यारह प्रखंडों में चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर देखने को मिला. ग्यारह प्रखंडों में आरइओ की 60 जर्जर सड़कों की मरम्मत का और 52 नयी सड़कों का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. मजदूरों के छुट्टी पर रहने के कारण निर्माण अघोषित रूप से बंद रहा. हालांकि वस्तुस्थिति की लिखित जानकारी तीन एजेंसियों ने नोडल एजेंसी आरइओ के कार्यपालक अभियंता को दी, जबकि आठ एजेंसियों ने मौखिक रूप से दी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता राजेश रजक ने बताया कि टुसू पर्व को लेकर कुछ एजेंसियों ने मजदूरों के छुट्टी पर जाने से काम बंद होने की जानकारी दी है. मजदूरों के सामूहिक छुट्टी में जाने से आगामी सप्ताह तक ऐसी की स्थिति रहने की संभावना है.एनएच-33 के एलिवेटेड कॉरिडोर व जिले के 25 सड़कों का निर्माण भी प्रभावित
पथ प्रमंडल जमशेदपुर के 15 मरम्मत वाली सड़क व 10 नयी सड़क निर्माण, एनएच-33 में एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. वहीं मानगो-साकची के बीच बन रहे फ्लाईओवर में लगे ज्यादातर मजदूर बाहरी है. इस वजह से यहां का निर्माण कार्य कम प्रभावित हुआ है.वर्जन…
टुसू पर्व मनाने के लिए मजदूरों के छुट्टी में जाने से नयी सड़क बनाने व जर्जर सड़कों की मरम्मत काम निश्चित तौर पर प्रभावित हुआ है. लेकिन सड़क निर्माण कर रही सभी एजेंसियों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर फोकस करने को कहा गया है.
राजेश रजक, कार्यपालक अभियंता, आरइओ, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है