Jamshedpur News : पुल निर्माण में लगे लोहा के एंगल और जेनरेटर की चोरी कर भागते दो युवक धराये, तीन फरार

Jamshedpur News : सुंदरनगर थाना अंतर्गत केरो में पुल निर्माण में लगे लोहा के प्लेट की चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने पीछा कर लायलम में पकड़ा. घटना शुक्रवार की है. इस दौरान आरवन-5 पर सवार तीन युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गये. गिरफ्तार दोनों युवक पिकअप वैन में सवार थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:23 AM
an image

आरवन-5 बाइक से पहले करते थे रेकी, फिर पिकअप वैन पर चोरी का सामान लाद कर ले जाते थे

पिकअप वैन, बाइक, जेनरेटर और 31 पीस लोहे का प्लेट बरामद

Jamshedpur News :

सुंदरनगर थाना अंतर्गत केरो में पुल निर्माण में लगे लोहा के प्लेट की चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने पीछा कर लायलम में पकड़ा. घटना शुक्रवार की है. इस दौरान आरवन-5 पर सवार तीन युवक बाइक छोड़ कर फरार हो गये. गिरफ्तार दोनों युवक पिकअप वैन में सवार थे. पुलिस ने पिकअप वैन से 31 पीस लोहे का प्लेट और एक जेनरेटर बरामद किया है. इसके अलावा बदमाश की बाइक जब्त की है. गिरफ्तार युवकों में परसुडीह के राहरगोड़ा निवासी आकाश वर्मा और गदरा निवासी निखिल राज शामिल है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने फरार हुये साथियों के नाम और पता के बारे में पुलिस को बता दिया है. फरार होने वालों में छोटा गोविंदपुर विद्यापतिनगर निवासी सूरज प्रसाद, उसका भाई अमन कुमार और गदरा निवासी रंजीत स्वर्णकार शामिल है. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है.

पुल निर्माण में लगे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक बाइक से घूमकर रेकी करने के बाद सामानों की चोरी करते थे. शुक्रवार को केरो में पुल निर्माण में लगे लोहे की प्लेट को खोलकर पिकअप वैन में लाद कर भाग रहे थे. इसकी सूचना वहां मौजूद कर्मचारियों ने दी. जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वे पोटका रोड में कुदादा के लायलम की ओर भागे. घेराबंदी कर लायलम में पिकअप वैन और बाइक को पुलिस ने रोका. जिसके बाद बाइक पर सवार तीन युवक फरार हो गये. जबकि पिकअप वैन पर सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश हैं. पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. फरार युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version