जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन दो और तीन दिसंबर को कीनन स्थित जेएससीए ऑफिस में होगा. जिन खिलाड़ियों का जन्म 1 सिंतबर 2009 के बाद और 31 अगस्त 2011 से पहले हुआ है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ियों के पास डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, तीन साल का स्कूल मार्कशीट, स्कूल का बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पीवीसी आधार कार्ड, पैरेंट्स का वोटर आइडी और खिलाड़ियों का आधार हिस्ट्री होना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद जमशेदपुर टीम का सलेक्शन ट्रायल होगा. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाली टीम को जेएससीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है